आत्मनिर्भर चाय वाली मोना पटेल की चर्चा देश में होगी और वह ब्रांड बनेगी:चिराग पासवान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आत्मनिर्भर चाय वाली मोना पटेल की चर्चा देश में होगी और वह ब्रांड बनेगी:चिराग पासवान

आजादी के 75 वर्षों के बाद भी बेरोजगारों को रोजगार नही मिला,रोजगार के तलाश में लाखों लोग बिहार

पटना ,(पंजाब केसरी): आजादी के 75 वर्षों के बाद भी बेरोजगारों को रोजगार नही मिला,रोजगार के तलाश में लाखों लोग बिहार से बाहर जा रहे है। बिहार में रहकर बेरोजगारी से संघर्ष करके आत्मनिर्भर बनने वाली मोना पटेल की चाय दुकान पर जाकर लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान चाय पिया और मोना पटेल के संघर्षमय जीवन को विस्तार पूर्वक जानने के बाद चिराग ने कहा कि बहन मोना पटेल ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में चाय दुकान खोलकर जिस ढ़ंग से काम किया वह प्रेरणा स्त्रोत है राज्य का हर नौजवान को मोना पटेल से सिख लेना चाहिए।
1660399761 tr
आगे श्री चिराग ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब आत्मनिर्भर चाय वाली मोना पटेल की चर्चा देश में होगी और वह ब्रांड बनेगी। मुझे ऐसी बहनों पर गर्व है जो बिना किसी से मदद लियें अपने पाव पर खड़ी होकर, संघर्ष कर जीवन में आगे बढ़ रही है।
 इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान,संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, ई. रमेश कुमार, संजय सिंह,डॉ. अजय कुमार, इमाम गजाली, कचहरी पासवान, निशांत मिश्रा, सोनु पासवान, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती, राजीव कुमार,निभा पासवान, रंजीत पासवान, पिंटु चौधरी,समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।