मोदी जी ने लाया बिहार में सड़क क्रांति : अरविन्द सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी जी ने लाया बिहार में सड़क क्रांति : अरविन्द सिंह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सड़कों की क्रांति के

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी जी ने लाया बिहार में सड़कों की क्रांति एकसाथ बिहार में हो रहा 4 एक्सप्रेस वे का निर्माण जो पटना शहर को जाम से मुक्त करने के लिए 422 करोड़ की लागत से 2.20 किलोमीटर लंबे कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक महत्वाकांक्षी 4 लेन डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति एवं कार्य आरंभ किया गया है। अब बिहार में उद्यमियों को व्यापार और निवेश में भी सहूलियत होगी। बिहार भी बिना अटके और बिना भटके तीव्रता से आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7.09 लाख किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का निर्माण किया जा चुका है और 1.72 लाख से अधिक बस्तियों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। बिहार में सड़क-पुल क्रांति मोदी सरकार ने 280 ग्रामीण सड़क और 84 पुलों को मंजूरी दी गई है। बिहार में 1603 करोड़ रुपए से 2172 किमी लम्बाई की सड़कें और 3570 मीटर पुल बनेंगी। वहीं ग्रामीण सड़कों की बेहतर गुणवत्ता और यातायात सुगम से व्यापार तथा रोजगार का बढ़ेगा अवसर।
अरविन्द ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार, देखिए बिहार में एकसाथ दौड़ी पांच मालगाड़ियां, बिहार की प्रगति का रफ्तार। और डेहरी-ऑन-सोन के पास सोन नदी पर बने पुल के ऊपर एकसाथ चलती पांच मालगाड़ियों का विहंगम दृश्य देखिए।  बुलंद भारत का बनता बुलंद बिहार यहां है एनडीए सरकार जिसमें इडीएफसी  रूट के डेहरी-ऑन-सोन के पास सोन नदी पर बने पुल के ऊपर एकसाथ चलती ट्रेनों का सामंजस्यपूर्ण गति बिहार की प्रगति को भी परिलक्षित कर रही है।  
मुम्बई की तर्ज पर गंगा जी के ऊपर बनकर तैयार हुआ पटना में एक्सप्रेसवे आज लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जेपी गंगा पथ के साथ अटल पथ टू और मीठापुर आरओबी जो जेपी सेतु से गंगा पथ होते हुए अब 10 मिनट में पहुँच रहा है पीएमसीएच।  वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार से पटना आना हुआ आसान राजधानी को जाम से मुक्ति और आवागमन हो सुगम बनाने के लिए  सरपट-चमचमाती सड़कों से समृद्धी की ओर बढ़ गया है बिहार।
इस साल 307 किमी सड़क और पुलों का होगा निर्माण बिहार में 14 हजार करोड़ रुपए से बिछ रहा है रोड नेटवर्क सभी परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है।  बदलते बिहार का प्रमाण है, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के माता पिता,  राजद के शासनकाल में कभी सड़क के रास्ते पर भी सड़कें नहीं होती थी, आज गंगा जी के किनारे और उनके ऊपर भी एक्सप्रेसवे तैयार है। पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार के कटिबधता को दर्शाता है। हम देख सकते है कि डबल इंजन की सरकार, में बिहार को मिल रहा है प्रगति की रफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।