MLC चुनाव का शेड्यूल हुआ जारी, '31 मार्च को 5 सीटों के लिए होगी वोटिंग' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MLC चुनाव का शेड्यूल हुआ जारी, ’31 मार्च को 5 सीटों के लिए होगी वोटिंग’

बिहार विधान परिषद के खाली होने वाले 5 एमएलसी सीटों पर होने वाले चुनाव (MLC Elections) को लेकर

बिहार विधान परिषद के खाली होने वाले 5 एमएलसी सीटों पर होने वाले चुनाव (MLC Elections) को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पांच सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, जिसके साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गयी है।
MLC चुनाव 14 मार्च को तक होने की संभावना   
Bihar Vidhan Parishad Result 2022: MLC Election know winners name in bihar  vidhan parishad chunav list check here | बिहार विधान परिषद रिजल्ट 2022: दो  मिनट में जानिए किस-किसने जीत लिया एमएलसी
बता दें, चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार अपना नामांकन 13 मार्च तक कर सकते हैं। 14 मार्च को सभी हुए नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन को वापस लेने की तिथि 16 मार्च तय की गयी है। वहीं 31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। जबकि 5 सीटों पर चुनाव परिणाम 5 अप्रैल को आएगा।
5 सीटों पर एमएलसी चुनाव
BJP से MLC के दावेदार: 7 मंत्री, 4 क्षेत्रीय अध्यक्ष के अलावा रेस में कई  दिग्गज - MLC election uttar pradesh bjp claim 7 ministers four regional  presidents two vice presidents ntc - AajTak
बिहार विधान परिषद के 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है। पांच सीटो में दो स्नातक प्रक्षेत्र के जबकि दो शिक्षक प्रक्षेत्र के एमएलसी सीट खाली हो रही है। साथ ही एमएलसी केदार पांडेय के निधन से खाली हुए सीट पर भी चुनाव कराया जाएगा। स्नातक क्षेत्र से सारण स्नातक क्षेत्र और गया स्नातक क्षेत्र की सीट खाली हो रही है। सारण स्नातक प्रक्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव की सीट 8 मई को खाली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।