मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग, जांच जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग, जांच जारी

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस के मुताबिक यहां

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस के मुताबिक यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रेस्तरां में गोलीबारी की है, हालांकि इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नही आई है। 
घटना CCTV में कैद हो गई 
वहीं पुलिस के द्वारा जो बयान दिया गया है, उसमें उन्होनें कहा है कि यह जो भी घटना हुई है वह CCTV में कैद हो गई है 
इसके अलावा उन्होनें बताया कि जैसे ही बदमाशों ने गोलियां चलाईं, स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, कुछ लोग निकटतम आश्रयों की तलाश में भाग गए, जबकि अन्य जान बचाने के लिए टेबलों के नीचे छिप गए। 
10 राउंड फायरिंग
आपको बता दें कि यहां कम से कम 10 राउंड फायरिंग हुई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए गोलियां चलाईं। गोलियां किसी खास को निशाना बनाकर नहीं चलाई गईं। हमें जानकारी है कि इसमें चार लोग शामिल हैं।” घटना। मुजफ्फरपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा, “सभी दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।”
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं इससे पहले रविवार को बिहार के बेगुसराय में संपत्ति विवाद को लेकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं आगे की जानकारी के लिए पुलिस घटना की जांच कर रही  है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।