बिहार में 15 अगस्त से इन रूट पर दौड़ेगी मेट्रो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में 15 अगस्त से इन रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

बिहार की राजधानी पटना में अगले साल यानी 2025 में मेट्रो रेल की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसके लॉन्चिंग की तारीख भी बता दी है।

Kolkata metro PTI

उन्होंने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जानकारी देते हुए कहा कि पटना वासियों को 15 अगस्त 2025 से मेट्रो रेल की सुविधा मिल जाएगी।

4 Patna metro17188924395901718892445315

मेट्रो रेल के शुरू हो जाने से पटना के लोगों को कही भी ट्रेवल करने में बहुत आसानी होगी।

bihar government has passed proposals for metro trains in v0 kytkn712fp7d1

उन्होंने सदन में चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा बजट पेश करते हुए एक बयान में मेट्रो जल्द शुरू होने की बात कही।

Image3PatnaMetroRailProject

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बजट का उपयोग राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से करवाने के लिए किया जाएगा।

Bhopal metro

उन्होंने कहा, इस फंड का उपयोग पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को पूरा करने के लिए किया जाएगा। पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से अपना परिचालन शुरू करेगी।

1450444635 4674

बिहार में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार पटना में शुरुआती फेज में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है।

Patna Metro pic

इसके लिए राज्य सरकार अपने खर्च पर 33 करोड़ में एक ट्रेन भी खरीदने वाली है। पिछले दिनों हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 115 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी।

Patnametro

प्रारंभिक चरण में दो जगाओं से मेट्रो चलेगी। उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में पटना जंक्शन से दानापुर तक मेट्रो चलेगी, जबकि पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के जरिए पटना साहिब क्षेत्र को एम्स से जोड़ा जाएगा।

delhi metroimages 2024 11 29T112617.274

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।