औड़हार जंक्शन पर नान इण्टरलॉक के कारण कई ट्रेन निरस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औड़हार जंक्शन पर नान इण्टरलॉक के कारण कई ट्रेन निरस्त

मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़, 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ और ट्रेन संख्या 55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ का संचलन

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर औड़हार जंक्शन स्टेशन पर नान इण्टरलॉक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि 14 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़, 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ और ट्रेन संख्या 55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा।

 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इन्टरलाक के कारण 13 अप्रैल को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का संचलन मऊ में निरस्त होगा जबकि 14 अप्रैल को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस मऊ से चलाई जायेगी और 13 अप्रैल को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ का संचलन मऊ में निरस्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।