बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत , अधिकारीयों में मचा हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत , अधिकारीयों में मचा हड़कंप

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी है। बिहार में जहरीली शराब ने चौदह लोगों की

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी है। बिहार में जहरीली शराब ने चौदह लोगों की जान ले ली है। जहरीली शराब से हो रही मौत की खबर कोई नई नहीं है यहां पहले भी जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। 14 लोगों की मौत के बाद चार दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार भी हुए है।
 14 लोगों की मौत हुई
कई लोगों की मौत के बाद जब हड़कंप मचा तो मामले को गंभीरता से लेते हुए
 जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में सदर और  अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी को गांवों में जाकर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
जांच के लिए टीम बनाई गई
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। और उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब पीने के मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। वहीं मरने वाले लोगों की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों के दौरान जिले के तुरकौलिया में चार, सुगौली में पांच पहाड़पुर में दो और हरसिद्धि में तीन लोगों की  संदिग्ध परिस्थितियों  में मौत हो चुकी है।
लाज के लिए मेडिकल टीम भेजी गई
शराब पीने से हुई मौत को लेकर मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि लोगों के मौत की सूचना मिली है। जहरीली शराब पीने की बात कही जा रही है। बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब के बिंदु पर जांच के लिए टीम बनाई गई है। सदर व अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित इलाके में जाकर तत्काल जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
 नीतीश सरकार जहरीली शराब के लिए जिम्मेदार नहीं
आपको बता दें नीतीश सरकार बार बार जहरीली शराब की तस्करी को रोकने में नाकाम रही है जिसकी वजह से बिहार में आए दिन लगों की जहरीली शराब से मौत होती रहती है। जब मौत हो जाती है तो नीतीश कहते है कि इसमें सरकरा की कोई जिम्मेदारी नहीं है जो भी जहरीली शराब पीएगा तो मरेगा सरकार किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं देगी। नीतीश के इस बयान के बाद बिहार सदन में विपक्ष ने उनका खुब विरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।