मनुवादी आज भी शोषण कर बहुजन पर शासन करना चाहते है : रामचन्द्र यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनुवादी आज भी शोषण कर बहुजन पर शासन करना चाहते है : रामचन्द्र यादव

यादव ने कहा कि भारत के मूल्य निवासी के साथ आर्य द्वारा सदियों से शोषण हकमारी की जा

कैमुर : बहुजन क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में EVM का भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा के तहत दुर्गा टॉकीज हाल भभुआ  में जनसभा का आयोजन किया गया।  समारोह का उदघाटन  पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने किया। श्री यादव ने कहा कि भारत के  मूल्य निवासी के साथ आर्य द्वारा सदियों से शोषण हकमारी की जा रही है। पहले पूर्व इन दबंग एवं मनु वादियों द्वारा लाठी डंडे के बल पर शोषण और शासन बहुजनो के ऊपर किया । 
उसके बाद देवी देवताओं और मनु स्मृति संविधान के माध्यम से गरीब दलित शोषित और पिछड़ों का इन मनु वादियों ने शोषण किया। और आज आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का आशीर्वाद स्वरुप बहुजनो  के प्राण दाता के रूप में संविधान मिला और उस संविधान के बल पर देश के दबे कुचले लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत अपनी हक की बात करते हैं लोकतांत्रिक व्यवस्था  से प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का प्रयास में है। तो इन मनु वादियों ने ईवीएम द्वारा हमारी हकमारी कर दी। और आज सत्ता से हमें मुक्त करना चाहती है। 
जबरदस्ती इबीएम द्वारा डकैती करके भारत के मूल्य वासियों को पुन: गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी परिस्थति हो गई है कि अंग्रेज एवं मुगलों से चार कदम आगे जाकर देश को बर्बाद करने के षड्यंत्र में मोदी मीडिया मनु स्मृति और ईवीएम के गठजोड़ के बल पर 85 प्रतिशत बहुजनों को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  
EVM तुम्हारा वोट हमारा नहीं चलेगा।  उन्होंने कहा कि बहुजन में जन्मे नेता अखिलेश यादव, बहन कुमारी मायावती, तेजस्वी इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना होगा। परिवर्तन यात्रा को    संतोष पटेल,  जिला पार्षद सदस्य आलोक कुमार रावत, मुखिया जय शंकर बिहारी । पूनम कुशवाहा, हरिहर मुसहर, गुड्डू पासवान, लाल बहादुर यादव ,रामविलास यादव, बेचन कुशवाहा ,दीपक चौरसिया, सहीत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।