मन की बात कार्यक्रम देश की आवाज है: रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मन की बात कार्यक्रम देश की आवाज है: रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद  रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण अशोक नगर शक्ति केंद्र के बूथ नंबर 186 पर पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध वर्ग के साथ सुनी।  इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों की बात और देश के हितों की बात करते है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात के 100वें संस्करण में “मन की बात” सफर के कई रोचक विषयों, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, खादी के प्रति प्रेम हो या प्रकृति के प्रति प्रेम, योग सभी विषयों का जिक्र करते हुए बताया की कैसे ये सभी मन की बात से जुड़कर एक जन आंदोलन बना जिसका लाभ देश को मिला। प्रधानमंत्री जी हमेशा की तरह अपने बहुत ही प्रेरणादायी संबोधन से सभी देशवासियों को प्रेरित किया।प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की मन की बात’ देश भर के आमजन की विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियों, अभूतपूर्व कार्यों व उत्कृष्ट प्रयासों की सार्वजनिक रूप से सराहना और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में देश के प्रयासों को बढ़ावा देने का राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म के रूप में स्थपित हुआ है। मन की बात’ सभी को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करने के साथ-साथ, सभी में कर्तव्य और सेवा भाव को भी प्रबल करता है। यह कार्यक्रम 2014 से शुरू होकर आजतक लगातार चल रहा है यहां तक यह कार्यक्रम कोरोना काल में भी नही रुकी। कोरोना कल में देश का मनोबल बढ़ाने में प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात में बहुत बड़ा काम किया है। अब तक इस कार्यक्रम को 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार अवश्य सुन चुके है साथ ही 23 करोड़ लोगों ने इस कार्यक्रम को नियमित रूप से देखा है तथा 96% लोग इस कार्यक्रम से परिचित है। ज्ञात हो की मन की बात का 100वां संस्करण पटना साहिब लोकसभा के 600 से अधिक स्थानों पर आम जनता, कार्यकर्ता और प्रबुद्ध वर्ग के साथ सुना गया। मन की बात के 100वें संस्करण में बहुत ही उत्साह के साथ जनता और खासकर महिलाओं की भागीदारी बहुत दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।