मणि भूषण निषाद की जयंती मनाई गई- बिहार निषाद संघ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणि भूषण निषाद की जयंती मनाई गई- बिहार निषाद संघ

पटना, संवाददाता। पटना में बिहार निषाद संघ द्वारा बिहार राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्व.कुमार मणि भूषण

पटना, संवाददाता। पटना में बिहार निषाद संघ द्वारा बिहार राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्व.कुमार मणि भूषण निषाद की 55वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई.हरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि स्व.निषाद जदयू से जुड़े एक कुशल राजनितिक नेता थे।
ये अपने जीवन भर निषाद समाज, पुरे अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ-साथ दलित समाज के विकास के लिए काम करने में व्यस्त रहें। संघ के महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी धीरेन्द्र कुमार निषाद ने स्व.निषाद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज के समस्याओं के निदान में इनका अहम् योगदान रहा है। इन्होंने स्व0 निषाद की पत्नी को कोई सरकारी नौकरी या सरकारी पद देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माँग की।
पत्रकार देशेश जलज ने कहा कि आज विश्व शान्ति दिवस भी है और मणि भूषण निषाद जी शान्ति के पक्षधर थे, जरूरतमंद कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु समर्पित भी थे। अतएव् उनका अधूरा सपना पूरा हों-यही मेरी दुआ है। इस बैठक में चन्द्रकेतु महतो, रामाशीष ठाकुर, सत्यप्रकाश टिंकू, राजेन्द्र सिंह हिरों, सुरेश निषाद, पुरूषोत्तम प्रियदर्शी आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।