'सुपर 30' के आनंद को मिला 'मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सुपर 30’ के आनंद को मिला ‘मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’

निर्धन बच्चों के लिए कुछ अच्छा किया जाए। गौरतलब है कि आनंद कुमार पर एक बायोपिक बन रही

आभूषण व्यापार जगत की मशहूर कंपनी ‘मालाबार गोल्ड एंड डायमंड’ द्वारा सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को ‘मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार आनंद कुमार को ‘सुपर 30’ कार्यक्रम द्वारा गरीब छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले दिलाकर उनकी जिंदगी में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए दिया गया है।

मालाबर समूह के सह अध्यक्ष पी़ ए़ इब्राहिम हाजी द्वारा गुरुवार शाम दुबई में एक भव्य समारोह में आनंद को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। मालाबर समूह के सह अध्यक्ष पी़ ए़ इब्राहिम हाजी पुरस्कार समारोह में कहा, ‘जिंदगी में उजाला लाने के लिए तालीम से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता। हम आनंद कुमार को सम्मानित करने में गर्व महसूस कर रहे हैं,

जिन्होंने ज्ञान का दीया जलाकर समाज के हाशिए पर बैठे लोगों की जिंदगी रौशन करने का काम किया है।’ ‘मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’ सम्मानित होने के बाद आनंद ने कहा, ‘यह सम्मान उन तमाम सुपर 30 के बच्चों को समर्पित है, जिन्होंने सफलता के लिए रात-दिन कड़ी मेहनत की है।’ उन्होंने बताया कि इतने बड़े सम्मान के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि समाज में और भी निर्धन बच्चों के लिए कुछ अच्छा किया जाए।  गौरतलब है कि आनंद कुमार पर एक बायोपिक बन रही है, जिसमें आनंद का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।