पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण के दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण के दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में लगातार 17वीं बार ध्वजारोहण करके खास रिकॉर्ड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में लगातार 17वीं बार ध्वजारोहण करके खास रिकॉर्ड बनाया है। वह सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने वाले बिहार के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केसरी श्रीकृष्ण सिंह के नाम था। वहीं आज ध्वजारोहण के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है।
पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया
नीतीश कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया। इस दौरान पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में बिहार के लिए हुए कामों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाला कोई काम नहीं कर रहा है। इसलिए 2024 में मीडिया समेत सभी को आजादी मिल जाएगी।
नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक
वहीं कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक भी देखने को मिली। सीएम जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान काले टी शर्ट में एक युवक हाथ में पोस्टर और मेडल लेकर सामने आ गया। अचानक युवक के सामने आने और चिल्लाने से कुछ देर के लिए नीतीश कुमार भी हैरान रह गए। उन्होंने भाषण अधिकारियों से पूछा भी युवक कौन है। हालांकि तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकार्मियों ने युवक को घेरे में लेकर कंट्रोल रूम पहुंचा दिया। बाद में जिलाधिकारी डॉ चंद्र शेखर ने बताया युवक का नाम सुजीत कुमार है जो मुंगेर का रहनेवाला है। पूछताछ में पता चला उसके पिता बीएमपी में तैनात थे और उनके निधन के बाद वह उनकी जगह पर अनुकंपा पर नौकरी चाहता था। हालांकि सीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार अब सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनसे पहले यह श्रीकृष्ण सिंह के नाम यह रिकॉर्ड था। जो 1946 से 1961 तक बिहार के सीएम रहे हैं। नीतीश कुमार श्रीकृष्ण सिंह के बाद सबसे ज्यादा समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 2005 से लेकर 2016 तक सबसे ज्यादा बार झंडावंदन किया था, जबकि आज उन्होंने 17वीं बार झंडावंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।