पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेक-ऑफ करते ही विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेक-ऑफ करते ही विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए स्पाइस जेट के विमान में आग लग गई

बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए स्पाइस जेट के विमान में आग लग गई जिसके बाद विमान की तुरंत सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। बता दें कि, इस विमान में 185 यात्री सवार थे। हालांकि किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी थी जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर ही लैंडिंग करवाई गई।  
यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया
खबरों के मुताबिक आग लगने की सूचना जैसे ही मिली, तभी एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। पटना के एसएएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, तो उसके एक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया गया। इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।

1655624535 jet

एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करते ही लग गई थी आग
बता दें कि, विमान में आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है और सभी यात्री सुरक्षित है। इसके बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी विमान के इंजन में आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे। बता दें कि, जैसे ही पटना-दिल्ली फ्लाइट ने जैसे ही एयरपोर्ट से टेक-ऑफ किया तभी उसके बाएं तरफ के इंजन में आग लग गई। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, फुलवारी शरीफ इलाके में लोगों ने उड़ते विमान से धुआं उठते हुए देखा, तो तुरंत जिला प्रशासन को फोन करके सूचित किया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट प्रशासन को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।