पटना ,(पंजाब केसरी)लोक जनशक्ति पार्टी-(रामविलास) के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार में सशक्त संगठन तैयार करने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार करते हुए,संतोष कुमार गुप्ता को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने श्री गुप्ता की नियुक्ति करते हुए कहा कि लोजपा-(रा.) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के पास ही सिर्फ अतिपिछड़ों को राजनीति के मुख्यधारा से जोड़ने का और अतिपिछड़ों को संख्या के अनुपात में सत्ता में भागीदारी बनाने का कार्य-योजना है।
श्री गुप्ता के नियुक्ति पर पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश सचिव दिलिप यादव, पार्टी के कार्यालय प्रभारी सह प्रदेश सचिव ओम प्रकाश भारती, पटना जिला अध्यक्ष चन्दन यादव,महिला सेल पटना पूर्वी के अध्यक्ष निभा पासवान,अमन शांडिल्य,आनन्द शंकर सहित अनेकों नेता ने इन्हें बधाई दिया और आशा व्यक्त किया कि इनके नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगा। इस आशय की जानकारी युवा लोजपा-(रा.) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने दी।