पटना ,(पंजाब केसरी) : लोजपा-(रामविलास) ने जदयू मुक्त बिहार बनाने के रणनीति तैयार किया है। आज लोजपा-(रा.) के राज्य मुख्यालय में पार्टी नेताओं कि बैठक में इस रणनीति पर गहन मंथन किया गया है। बिहार में बढ़ते अपराध खासकर, दलितों अतिपिछड़ों पर हो रहे जुल्म की घटना की गहन समीक्षा करने के बाद कहा गया कि बिहार सरकार में चुन-चुनकर दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। भोजपुर, जिला में हाथ-पैर बाधकर दलित युवक को जिन्दा जलाने की घटना, पटना के बिहटा कंचनपुर गांव में दलितों को निर्मम हत्या किये जाने के घटना सहित बेगूसराय, समस्तीपुर, गोपालगंज, खगड़िया, अररिया, नवादा, सारण, बेतिया की घटना पर चर्चा की गई और कहा गया की राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और अनेकों जिलों में बालू माफिया और शराब माफिया खुलेआम पुलिस बल पर हमला कर रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के शासन व्यवस्था सभालने के बजाय अपनी पार्टी जनता दल यू को बचाने में पूरा समय लगा रहे है। बैठक में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानन्द शर्मा, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह ने प्रेस को बताया कि नीतीश कुमार जितना प्रयास कर लें,जनता दल (यू) नाम की पार्टी बिहार में नही रहेगी इसका अस्तिव समाप्त हो रहा है जिसका शुरूआत मणिपुर और अरूणाचल से हो गया है। आज नीतीश कुमार आदर्श की बात कर रहे है कल भूल गय जब इन्होंने लोजपा को पांच बार तोड़ने का काम किया। इसके विधान पार्षद और सांसद को अपने दल में लगातार मिलाने का काम करते रहे। राजनीति में पाप और दूसरों को नुकसान पहुंचाये तब आदर्श की बात नही याद आती। जब अपने उपर पड़ता है तो आदर्श एवं नैतिकता की दुहाई देने लगते है। लोक जनशक्ति पार्टी-(रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष निरंतर प्रयास करके संगठन को ग्रास रुट तक पहुंचाया है। हम संगठन के बल 2025 में सरकार बनाएंगे और चिराग पासवान मुख्यमंत्री होगे।