चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा-(रा.) स्वामी जी के विचारों के अनुरूप संघर्ष करेंगी:अरुण कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा-(रा.) स्वामी जी के विचारों के अनुरूप संघर्ष करेंगी:अरुण कुमार

स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने राष्ट्र निर्माण के लिए सामुहिक संस्कृति पैदा किया था। गांव,खेत,खलिहान और मजदूर के लिए

स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने राष्ट्र निर्माण के लिए सामुहिक संस्कृति पैदा किया था। गांव,खेत,खलिहान और मजदूर के लिए निरंतर संघर्ष किया।
यह बात आज लोजपा-(रा) के राज्य कार्यालय में स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए, लोजपा-(रा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि स्वामी जी चाहते थे कि देश और प्रदेश में अन्न,वस्त्र पैदा करने वालों की सरकार हो।अन्न,वस्त्र से उनका तात्पर्य था किसान, मजदूर,धुनिया, रंगरेज, बुनकर गरीब से था। देश आजाद हुआ और सत्ता राजा-महाराजा और बड़े लोगों के हाथ में चला गया। इसलिए आज बिचौलिया माला-माल हो रहा है गांव,गरीब और किसान कंगाल हो रहा है। चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा-(रा.) स्वामी जी के विचारों के अनुरूप संघर्ष करेंगी और 2025 में बिहार में सत्ता परिवर्तन करेंगी।
1646147032 99999999999
समारोह की अध्य्क्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में इन्हों ने स्वामी जी की आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग किया।
समारोह को पूर्व विधान पार्षद अजय अलमस्त, युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, अनुपम पासवान, युवा लोजपा-(रा) के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार, युवा नेता ऋतुराज सिंह, प्रो.ब्रह्ममा नन्द सिंह, नन्द किशोर यादव, विभीषण शर्मा, मो० सलाम, परमानंद शर्मा, पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंदन यादव, पार्टी के कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती,दिलीप कुमार, रामभगत साह समेत अन्य  नेताओं ने समारोह को सम्बोधित किया।
उक्त आशय की जानकारी युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।