एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए 'जल्द स्थिति हो साफ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए ‘जल्द स्थिति हो साफ’

चिराग पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जरूर अल्टीमेटम दिया है लेकिन ये गलत है क्योंकि उन्होंने

बिहार में एनडीए में सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता चिराग पासवान ने बीजेपी से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की शीघ्र घोषणा करने की मांग की। चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है।

चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बेहद सकारात्मक बातचीत चल रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैंने आज भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर यही कहा है कि कम से कम हम लोग के बीच सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए ताकि स्थिति साफ हो जाए। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जरूर अल्टीमेटम दिया है लेकिन ये गलत है क्योंकि उन्होंने बातों के सारे रास्तों को बंद कर दिया है।

Chirag

केन्द्र सरकार की मुश्किलें और बढ़ी, ‌‌चिराग पासवान ने ‌लिखी मोदी को ‌‌‌चिट्ठी

साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के अल्टीमेटम पर भी कहा कि जब आप गठबंधन में होते हैं तो गठबंधन को मजबूत करना मकसद होता है। आपको बता दें कि शनिवार को पार्टी कार्यकारिणी मीटिंग में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी जिस तरीके से केंद्रीय कार्यकारणी को मीटिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार उपेन्द्र कुशवाहा को बर्बाद करना चाहते हैं, पार्टी को तोड़ना चाहतें है इसलिए हमारे विधायक को मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है और इसके साथ ही 30 नवंबर तक अल्टीमेटम भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।