बिहार वो राज्य जहां सरकार ने शराब बंद करने के लिए सख्त कानून लगाएं थे, लेकिन ये शराबबंदी बंद होने के बजाय बिहार में इतनी उभरकर आ रही है की शराब की तस्करी करने के लिए तस्कर हर दिन नए-नए जुगाड़ ढूंढ रहे हैं, कभी दूध के टैंकर, तो कभी शव वाहन। लेकिन ये सिर्फ यही तक सीमित नहीं था अब तस्करों ने स्कूल वैन को भी अपने इस गैर कानूनी काम का हिस्सा बना लिया। जी हाँ ये शराब तस्कर इतने खुख्यात हो चुकें हैं की इन्होने बच्चों को स्कूल छोड़ने वाली गाडी को भी नहीं बक्शा। ये हर दिन नया जुगाड़ ढूंढ़ते हैं ताकि ये शराब का आयत-निर्यात कर सकें। बता दें की फिल्म सीन से कम नहीं है जहां तस्कर अपने इस जुर्म को बरक़रार रखने के लिए दूध टैंक, फल की पेटी, शब्जी के कैरेट, एंबुलेंस, शव वाहन, कचड़ा गाड़ी के साथ-साथ शौचालय सफाई की टंकी से भी शराब तस्ककरि को अंजाम देते हैं।
स्कूल वैन में मिली शराब की बोतलें
बिहार के जमुई में एक स्कूल वैन से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई है।बता दें की ये वारदात सोनो थाना क्षेत्र के पास के नेशनल हाइवे बटियासे ही एक स्कूल वैन को पकड़ा गया जिसके ज़रिये तस्कर शाराब की तस्करी कर रहे थे। बता दें की पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ-साथ स्कूल वैन को भी जब्त कर लिया है जिसके ज़रिये ये गैर कानूनी काम किया जा रहा था। बता दें की शराब तस्कर मौके पर फरार हो गए जिस वजह से पुलिस की छान-बीन अभी जारी है। इस मामले को लेकर सोनो थाना के प्रभारी चितरंजन कुमार को ये सूचना मिली थी की “एक सफेद रंग की मारुति वैन जिसपर बड़े-बड़े अक्षरों में स्कूल वैन लिखा हुआ है उससे शराब की तस्करी की जा रही है। ” जिसके बाद ही सीनियर ने पुलिस की तहकीकात की गति को बढ़ा दिया।
मुजफ्फरपुर में भी मिला शराब से भरा ट्रक
जहां शराब बेचना खरीदना सब मना है, उस राज्य से ऐसे वारदातों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें बिहार से ही शराब तस्करी को लेकर एक और खबर सामने आयी है, जहां मुजफ्फरपुर में मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के NH- 28 टॉल प्लाजा पवार शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा जहां उन्होंने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें की उस ट्रक में भारी मात्रा मे विदेशी शराब मौजूद था, और ये शराब से भारा ट्रक अमृतसर से लाया जा रहा था। जो की समस्तीपुर में डिलीवर किया जाने वाला था।