बिहार में शराब भगवान की तरह, राज्य में बिक रही जगह-जगह लेकिन... नीतीश हो गए है अंधे, गिरिराज सिंह का कटाक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में शराब भगवान की तरह, राज्य में बिक रही जगह-जगह लेकिन… नीतीश हो गए है अंधे, गिरिराज सिंह का कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा

बिहार में जहरीली शराब से लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत पर सीएम नीतीश की सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है और कह दिया है कि जो पीएगा वो तो मरेगा ही। आपकों बता दें कि बिहार में 2016 में ही शराब बंदी कानून लागू है। फिर भी राज्य में शराब पानी की तरह बिक रही है। गिरिराज ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। 
बिहार में शराब हर जगह लेकिन नीतिश हो गए अंधे- गिरिराज
Lok Sabha Elections 2019: Giriraj Singh Meets Nitish Kumar, Discuss On  Political Issues - आखिर गिरिराज माने, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा-  बेगूसराय पहुंचें देशभक्त - Amar Ujala Hindi ...
नीतीश कुमार के बयानों की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में फिर बिहार में पुलिस की जरूरत ही क्या है, राज्य में सभी पुलिस थानों को बंद कर देना चाहिए। नीतीश पर हल्के स्तर का बयान देने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि बिहार की जनता गुस्से में है और नीतीश कुमार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई है जो नीतीश कुमार को भले ही दिखाई नहीं दे लेकिन यह राज्य में हर जगह है।
बिहार सरकार मरने वालों दे मुआवजा- गिरिराज सिंह 
सिंह ने शराब नीति पर पुनर्विचार करने की बात कहते हुए कहा कि अगर सरकार या शासक की कोई नीति सफल नहीं होती है तो उस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होती है लेकिन ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार में या तो अहंकार आ गया है या वो निराश हो गए हैं। राज्य की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि आज बिहार में हर जगह शराब बन रही है और बिक रही है। जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने और शराबबंदी को लागू करने में पूरी तरह से फेल रही है इसलिए उन्हें मुआवजा देना ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।