सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छठ पर छुट्टी के लिए शपथ पत्र, बिहार पुलिस ने कहा- फेक है लेटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छठ पर छुट्टी के लिए शपथ पत्र, बिहार पुलिस ने कहा- फेक है लेटर

बिहार के साथ भारत के कई राज्‍यों में दिवाली के बाद अब छठ पूजा के महापर्व की जोरों-शोरों

बिहार के साथ भारत के कई राज्‍यों में दिवाली के बाद अब छठ पूजा के महापर्व की जोरों-शोरों से तैयारी शुरु हो गई है। लोग अपने घर इस त्योहार पर किसी तरह से पहुंचना चाहते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैंं जिन्हें छुट्टी छठ मनाने के लिए नहीं मिल पाई है और इसके लिए वह कई तरीके अपना रहे हैं। 
1572428233 chhath 2019 puja
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शपथ पत्र वायरल हो रहा है। यह मामला समस्तीपुर के एक पुलिस केंद्र का बताया जा रहा है जिसमें छठ पूजा की छुट्टी ना मिलने पर शपथ पत्र लिखा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर समस्तीपुर के पुलिस केंद्र का यह शपथ पत्र जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। 
1572428282 chhat puja letter
इस पत्र में लिखा गया है कि छठ पूजा की छुट्टी के लिए समस्तीपुर के पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनारायण सिंह ने एक शपथ पत्र भरा है जिसमें उन्होंने शपथ ली है कि छठ पूजा का पर्व वह पिछले 40 सालों से मना रहे हैं और यह बात अगर उनकी गलत हुई तो उनके परिवार पर छठ मैय्या विपत्ति लें आएंगी। 
जांच हो रही है इस मामले की
जब इस वायरल शपथ पत्र की जांच की गई तो उसमें पता चला कि यह शपथ पत्र जो पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनारायण सिंह के नाम पर वायरल हो रहा है वह समस्तीपुर के पुलिस केंद्र में ही पदस्‍थापित हैं। इस वायरल शपथ पत्र के बाद उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी शपथ नहीं ली है साथ ही एसपी ऑफिस में एक लिखित पत्र उन्होंने एसपी के नाम पर भी भेज दिया है। 
1572428437 bihar police chhat puja
इस मामले में अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है और ना ही मीडिया के सामने आकर बात की है। इस मामले पर जब समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक  विकास बर्मन से बात हुई तो उन्‍होंने कहा कि छठ पूजा पर छुट्टी न देने का आदेश मुख्यालय से आया है और ऐसे में शपथ पत्र पर छुट्टी देने का सवाल वैसे भी नहीं आता है। एसपी विकास बर्मन ने आगे कहा कि इस तरह का शपथ पत्र सोशल मीडिया पर किसी शरारती तत्वों के जरिए वायरल किया है और पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।