सद्भाव का ढिंढोरा पीटने वाले पहले खुद अमल करना सीखें: मंगल पांडेय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सद्भाव का ढिंढोरा पीटने वाले पहले खुद अमल करना सीखें: मंगल पांडेय

श्री पांडेय ने कहा कि यह बात सही है कि हमारे महापुरुषों ने बड़ी मेहनत, मुश्किल और बलिदानों

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया है।  श्री पांडेय ने कहा कि उपदेश देने से पहले लालू प्रसाद अपने बेटे और अपनी पार्टी नेताओं को इस पर अमल करना सिखाएं, उसके बाद सद्भाव का ढिंढोरा पीटें।
श्री पांडेय ने कहा कि आज जिस प्रेम और भाईचारा का ढोंग रच लालू प्रसाद घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, अगर अपने शासनकाल में इसे जमीन पर उतारते तो बिहार की तस्वीर कुछ और होती। अब जब राज्य और पूरा भारत हिंसा की आग में जल रहा है, तो  वे दूसरों को सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ा रहे हैं। श्री पांडेय ने कहा कि यह बात सही है कि हमारे महापुरुषों ने बड़ी मेहनत, मुश्किल और बलिदानों से इस चमन को सींचा है, लेकिन चमन से अमन छीनने वाले कोई और नहीं बल्कि ऐसे तथाकथित सेक्यूलरवादी नेता ही हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ ये लोग कैब और एनआरसी को लेकर प्रवचन दे रहे हैं, लेकिन शांति के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। उल्टे लोगों को भ्रम में रख देश का माहौल खराब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं। वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले, आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं, तो हिंसा के सहारे खुद को स्थापित करना चाह रहे हैं, लेकिन सूबे की जनता इनकी अवसरवादिता से भलीभांति वाकिफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।