बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, जदयू नेता की गोली मारकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जदयू के एक नेता की गोली मारकर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जदयू के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पैसे के लेनदेन में विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मोरसंडी पंचायत के जदयू उपाध्यक्ष संजीत राम को अपराधियों ने गोली मार दी थी। रविवार की रात इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि संजीत राम का गांव के ही चार लोगों के साथ जमीन कारोबार में करीब 25 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में पहले विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते मामला खूनी खेल में बदल गया। बात इतनी बढ़ी कि दूसरे पक्ष ने संजीत राम को दो गोली मार दी। गोली लगते ही संजीत राम नीचे गिर गए। उन्हें मरा हुआ समझकर अपराधी फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। उसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान पटना में संजीत राम ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक के परिजन द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर (पश्चिमी) के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस मामले में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या लेनदेन की बात बताई गई है। हत्या के पीछे क्या कुछ वजह है, सभी बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।