जल निकासी व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिए वृहद कार्ययोजना : सुशील कुमार मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल निकासी व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिए वृहद कार्ययोजना : सुशील कुमार मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में नगर विकास, पटना नगर निगम और बुडको के

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में नगर विकास, पटना नगर निगम और बुडको के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर पटना के सभी सम्प हाउस की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि विगत दिनों हुई परेशानी के मद्देनजर राजधानी पटना को जल जमाव से निजात दिलाने व जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीति के तहत वृहत कार्ययोजना बनाई गई है। 
दीर्घकालिक योजना के तहत 130 वर्ग किमी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की प्लानिंग के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही पटना के सभी 39 सम्प हाउस को पानी में डूबने से बचाने के लिए उच्ची दीवार बनाने, पम्प गृह की मरम्मति कराने आदि के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। 
बिजली नहीं रहने की स्थिति में सभी सम्प हाउस सुचारू रहे इसके लिए उच्च क्षमता के घ्वनि रहित डीजी सेट,ऐसे इलाके जहां सम्प हाउस नहीं है के लिए अतिरिक्त ट्राॅली आधारित 40 डीजल पम्प सेट अगले साल मई के पहले खरीदे जायेंगे ताकि जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर तेजी से पानी को निकाला जा सकेगा। 
डेडिकेटेड फीडर के साथ ही सभी सम्प हाउस के लिए सीसीटीवी कैमरे व कम्प्यूटर प्रणाली से जुड़ा नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जायेगा ताकि एक जगह से उनकी निगरानी की जा सके। पटना नगर निगम अगले साल 01 अप्रैल से पटना के कुर्जी, सैदपुर, मंदिरी आदि सभी 9 बड़े नालों व उनसे जुड़ी नालियों की वृहद सफाई करायेगा। 
प्रत्येक बड़े नालों के लिए एक-एक पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है जो सफाई, नाले की चैड़ाई, गहराई, अतिक्रमण की स्थिति व पक्कीकरण आदि के लिए जिम्मेवार होंगे। इसके साथ ही सभी मेनहाॅल व कैचपिट का सर्वेक्षण कर नक्शा तैयार किया जायेगा। बैठक में नगर विकास मंत्री सर्वश्री सुरेश शर्मा, उद्योग मंत्री श्याम रजक, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहु, नगर विकास सचिव आनन्द किशोर, बुडको के एमडी चन्द्रशेखर सिंह व नगर आयुक्त अमित कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।