केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होंने लालू को गंगा किनारे जाकर गोबर खाने की सलाह दी है। इस विवाद के कारण राजद पार्टी पर विधानसभा चुनाव से पहले गहरा असर पड़ सकता है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद मुखिया लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव को बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है लालू यादव का असली चेहरा निकलकर सबके सामने आया है। उन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है। पैर के नीचे कुचलने का काम किया, इसके लिए लालू यादव को देश के दलितों से माफ़ी मांगनी चाहिए।
लालू यादव पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “लालू यादव को पश्चताप करना होगा। गंगा किनारे जाकर बालू-गोबर खाकर माफ़ी मांगनी होगी। अगर हिंदू धर्म में भरोसा नहीं है तो फुलवारी चलें जाएं। उन्होंने आगे कहा राजद में यह हालत है कि चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है। लालू यादव ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। उनको कोई यादव बिहार में नहीं मिला। परिवार वाद पर कहा कि कोई बेटी एमपी बनी तो कोई राज्यसभा गई, कोई बेटा डिप्टी सीएम बना, तो ये लालू यादव जो परिवार की पार्टी है वह चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि लालू यादव ने 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मनाया था। ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनका एक समर्थक बाबा साहब का तस्वीर लेकर पहुंचा। वह लालू यादव को तस्वीर भेंट करते हुए फोटो क्लिक करवाई। उसने इस तस्वीर को इस तरीके से पकड़ी की वह लालू यादव के पैरों के पास नजर आई। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वायरल तस्वीर को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया।
वायरल तस्वीर को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई। विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद लालू यादव समेत राजद पार्टी पर गहरा असर छोड़ सकता है। इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनीतिक पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए काफी अलर्ट हो चुकी है। तरह-तरह के रणनीति बनाएं जा रहे हैं।
जनगणना कराने को लेकर गैजेट नोटफिकेशन जारी, जानें कब आएंगे गणनाकार आपके पास