DLF रिश्वत मामले में लालू यादव को बड़ी राहत, CBI ने दी क्लीन चिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DLF रिश्वत मामले में लालू यादव को बड़ी राहत, CBI ने दी क्लीन चिट

DLF रिश्वत मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव को सीबीआई से क्लीन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव को DLF रिश्वत मामले में राहत मिली है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू यादव को मामले में क्लीन चिट दी है। लालू यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं, अप्रैल महीने में उन्हें खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गई थी।
साल 2018 सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के तौर पर ये केस दर्ज किया था लेकिन इस मामले की छानबीन करने के बाद जब कोई ठोस सबूत नहीं मिला तो इसकी फाइल बंद कर दी गई और लालू यादव को क्लीन चिट दे दी गई थी। लालू पर आरोप लगाया गया था कि डीएलएफ समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के अपग्रेडेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश में था। और इसी दौरान उन्हें साउथ दिल्ली के एक पॉश इलाके में संपत्ति खरीदकर दी थी। 

स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने तेजस्वी के आवास में कोविड इलाज की पेशकश को किया खारिज, बताई ये वजह

आरोप के अनुसार एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की शेल कंपनी के द्वारा साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 5 करोड़ की कीमत का एक फ्लैट खरीदा गया था। यह कंपनी लेक्सिस इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी शेल कंपनियों के माध्यम से वित्तपोषित की गई थी। ये कंपनियां डीएलएफ होम डेवलेपर्स द्वारा फंडेड थीं। जबकि वास्तविक सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति की कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।