बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बात की। राजद प्रमुख की बेटी और सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू प्रसाद ने कुमार के फैसले का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। लालू प्रसाद एक बीमारी से उबर रहे हैं और यहां अपनी बेटी के साथ रहते हैं।
2015 में दोनों दलों ने एक साथ मिलकर लड़ा था चुनाव
किसी जमाने में लालू प्रसाद के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे कुमार ने बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके साथ गठबंधन कर लिया था और यह गठबंधन चुनाव जीत गया था। अब सात साल बाद फिर से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना गठबंधन तोड़कर राजद से हाथ मिला लिया है।
उल्लेखनीय हैं की बिहार में जेडीयू ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद सहित सात दलों की महागठबंधन वाली सरकार बनाने का एलान कर दिया हैं। आज दोनों पार्टी के बड़े नेता पटना राजभवन में शपथ लेने वाले हैं। नीतीश कुमार ने 8 साल में दो बार गठबंधन कर लिया हैं। लेकिन दोनों बार कभी भाजपा के साथ कभी राजद , कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई हैं । लेकिन अबकी बार दोनों दलों के बीच आरसीपी सिंह के कारण कटाक्ष पैदा हो गया। जिस कारण सरकार में मतभेद के साथ ही आपसी बयानबाजी भी तेज हो गई। इसी का परिणाम हैं की आज नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद , कांग्रेस के साथ आकर सरकार बना ली हैं ।