रेलवें टेंडर घोटाले में लालू प्रसाद को मिली बेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवें टेंडर घोटाले में लालू प्रसाद को मिली बेल

आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में सीबीआई के बाद एडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू एण्ड फैमिली के

पटना : रेलवे टेंडर घोटाले ममाले में पटियाला कोर्ट में आज लालू प्रसाद यादव को बेल मिला। टेंडर मामले में रांची रिम्स में लालू प्रसाद को वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने हाजिर किया गया। पटियाला कोर्ट ने सुनवाई के बाद रेलवे टैंडर घोटाले के मामले में लालू प्रसाद को जमानत दे दी। वहीं तेजस्वी और राबड़ी देवी को भी 19 दिसम्बर को हाजिर होने के लिए कहा था।

जानकारी रहे कि आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में सीबीआई के बाद एडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू एण्ड फैमिली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया था।

इस पर एडी को अहम सबूत भी मिले थे। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद प्रेमचन्द्र गुप्ता उनकी पत्नी सरला गुप्ता, उस समय के तत्कालीन एमपी बीके अग्रवाल समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पटियाला कोर्ट में मामला चल रहा था। वहीं पटियाला कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बेल दिया और तेजस्वी और राबड़ी देवी को फिर से 19 जनवरी को हाजिर होने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।