बीजेपी पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- बिहार में नीतीश-तेजस्वी का अटूट गठबंधन, आजीवन रहेगा साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- बिहार में नीतीश-तेजस्वी का अटूट गठबंधन, आजीवन रहेगा साथ

बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी कुछ ही समय हुआ है। बीजेपी की तरफ से जेडीयू-राजद के

बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी कुछ ही समय हुआ है। बीजेपी की तरफ से जेडीयू-राजद के जोड़ को बेमेल बताया जा रहा है। जबकि जेडीयू और राजद अपने महागठबंधन को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। खासतौर पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि महागठबंधन को कोई नहीं तोड़ सकता है। 
ललन सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला 
एक रिपोर्ट के अनुसार ललन सिंह ने कहा, ‘कुछ लोग हमारे बारे में अफवाह फैलाने की कोशिश करते है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। जदयू और राजद का गठबंधन आजीवन रहेगा और भाजपा के साथ कभी वापस नहीं जाने वाले हैं। जिन्हे जो बोलना है वो बोल सकते है। हमें फर्क नहीं पड़ता है। हम लोग साथ है और हमेशा साथ रहेंगे। ‘
जानिए मांझी ने क्या कहा 
बता दें, ललन सिंह से पहले जीतन राम मांझी ने साफ किया था कि अगर कल को सीएम नीतीश कुमार पाला बदलते भी है तो भी वो उनका पूरा साथ देंगे। मांझी ने कहा, ‘प्रशांत किशोर का ये अपना गणित है। राजनीति में जरूरी नहीं है कि 2+2=4 हो, यह छह भी सकता है और 2+2=2 भी हो सकता है। अभी जो सरकार है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में कोई गड़बड़ होती है तो नीतीश कुमार अन्य विचार कर सकते है। हम उनके किसी भी फैसले का स्वागत करेंगे।’
मांझी हमेशा देंगे नीतीश का साथ 
वही, मांझी ने महामाया बाबू का उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति में महामाया बाबू ने कई बार अपना पाला बदला था। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि जनहित में अगर उन्हें 100 बार पाला बदलना पड़ा तो 100 बार पाला बदलेंगे। मांझी ने साफ किया कि वो सीएम नीतीश के हर फैसले का समर्थन करते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।