ललन सिंह ने बिहार में आगामी चुनाव को लेकर विधायकों को कड़ी शर्तें दी हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे जनसभा में भीड़ नहीं जुटा पाए तो टिकट भूल जाएं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में जनसभा करेंगे।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी गर्माहट अभी से दिखने लगी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं का बिहार दौरा भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी भी 24 अप्रैल को चुनाव का आगाज करने करने के लिए बिहार जा रहे हैं। पीएम मोदी मधुबनी में झंझापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा की तैयारियों के लिए एनडीए के नेता सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एनडीए की एक बैठक को संबोधिक करते हुए विधायकों और टिकट के दावेदारों के सामने बड़ी शर्त रख दी है।
टिकट पाने के लिए करनी होगी मेहनत
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि विधायकों और टिकट के दावेदारों को अब टिकट पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। ललन सिहं ने कहा, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसभा एक तरह से 2025 के चुनाव की तैयारी है, इसलिए मुजफ्फरपुर के लोगों को वहां पहुंचना है। इससे विधायकों को ही फायदा होगा। हम तो सांसद हैं हमारा तो अभी चुनाव भी नहीं है।
जनसभा में लानी होगी भीड़
उन्होंने जिले के विधायकों का नाम लेते हुए कहा कि अगर ये थोड़ी मेहनत कर लेंगे और भाषण से अगर पांच हजार आदमी लौटकर आएंगे तो वो इनके वर्कर हो जाएंगे। 5-5 हजार लोग मुजफ्फरपुर की प्रत्येक विधानसभआ सीट से जाना चाहिए ये लक्ष्य निर्धारित करके चलिए। ललन सिहं ने कहा कि अगर सभा में भीड़ नहीं ला पाए तो टिकट भूल जाएं।
200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा
इससे पहले सोमवार को दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को जो कुछ दिया है, वह मिथिला के लिए काफी है। आगे जो भी देंगे, वह सूद होगा। जब उनसे चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि क्या बिहार में चुनाव की तैयारी की जरूरत है, सीएम नीतीश कुमार ने जो काम किया है और पीएम मोदी ने बिहार को जो दिया है, उससे बिहार में चुनाव का माहौल बना है, हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
निशांत कुमार ने किया साफ, नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के CM चेहरा