राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता और सीबीआई द्वारा नौकरी के लिए जमीन मामले में तेजस्वी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता और सीबीआई द्वारा नौकरी के लिए जमीन मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दावा किया कि देश ‘आपातकाल जैसी’ स्थिति का सामना कर रहा है।सिंह ने कहा, केंद्र सरकार निराशा और हताशा में कार्रवाई कर रही है। जिस तरह से राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया और 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने का पत्र जारी किया गया, वह नरेंद्र मोदी सरकार की हताशा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अदालत किसी जनप्रतिनिधि को दोषी ठहराती है, तो मामला चुनाव आयोग के पास जाता है और फिर सदन के अध्यक्ष के पास जाता है। अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि की अयोग्यता के बारे में निर्णय लेना होता है। राहुल गांधी के मामले में मामला 10 घंटे के भीतर पूरा हो गया था और यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार अब कितनी हताश है। जद (यू) नेता ने कहा, राहुल गांधी के मामले में केंद्र की भूमिका स्पष्ट है। देश की जनता इसे देख रही है और वे सही समय पर भाजपा को जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।