ललन कुमार: इफ्तार पार्टी से हिन्दू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ललन कुमार: इफ्तार पार्टी से हिन्दू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी ललन कुमार की इफ्तार पार्टी

भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी में हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया जाएगा। इस आयोजन में महागठबंधन के नेता ललन कुमार समेत कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। हिन्दू समुदाय का सक्रिय सहयोग इस आयोजन को शांति और सद्भाव का प्रतीक बना रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं।

भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत स्थित जामिया हुसनिया मदरसा, में आगामी 24 मार्च को महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद एवं सी.पी.आई. द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली इफ़्तार पार्टी की तैयारियों को लेकर आज एक अहम् बैठक समस्तीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कमरुज्जमा के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार के अलावा अशोक यादव, जिला राजद के महासचिव साधो यादव, शाहपुर प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह, कमरुज्जमा, मुर्तजा, पूर्व जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शहंशाह एवं शम्भू यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक के उपरान्त ललन कुमार ने कहा कि इस इफ़्तार पार्टी में काफी संख्या में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोग भाग लेंगे साथ ही लोकप्रिय कोचिंग संचालक खान सर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

बिहार में दलितों पर अत्याचार से महाजंगलराज: अनिल कुमार

आयोजन की व्यापकता को देखते हुए हर स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. इस आयोजन को लेकर हिन्दु समुदाय के लोगों से मिल रहा सक्रिय सहयोग अत्यंत सराहनीय है, जो शान्ति, सद्भाव एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं. भागलपुर के जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा आगामी २२ मार्च को आयोजन स्थल निरीक्षण हेतु आग्रह किया गया है. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए अग्नि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य आदि की दृष्टि से एहतियात बरतने हेतु जिले के सिविल सर्जन एवं अग्निशमन पदाधिकारी से भी संपर्क कर उन्हें समुचित व्यवस्था हेतु आग्रह किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।