केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को NDA में बीजेपी के साथ सीटों के मुद्दे पर बराबरी के समझौते के बाद से ही खफा है। कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर रविवार को निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि उनकी ‘डीएनए’ रिपोर्ट क्या है। उन्होंने नीतीश से पूछा कि प्रदेश की जनता आप से यह जानना चाहती है कि आपके ‘डीएनए’ की रिपोर्ट क्या है और वह आयी या नहीं आयी।
नीतीश कुमार से कुशवाहा के एक बयान पर टिप्पणी मांगी गई थी तब उन्होंने यह कहकर एंकर को चुप करा दिया था कि कार्यक्रम के स्तर को इतना नीचे मत ले जाइये। रविवार को मुजफ्फरपुर में कुशवाहा ने पार्टी के एक कार्यक्रम में पूछा कि आप ऊंचे और मैं नीचे स्तर का कैसे हो गया? कुशवाहा ने कहा, ‘मुझे दुख हुआ कि बड़े भाई ने मुझे नीच कहा, जब हम लव और कुश समाज से हैं तो मैं नीच कैसे हो गया।’
कुशवाहा ने रैली में कहा, ‘जब नीतीश कुमार से मेरी पार्टी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बातचीत के नीचे स्तर तक न जाएं। ‘ उन्होंने कहा कि यह फैसला जनता करेगी कि जब हम दोनों एक ही परिवार से आते हैं तो कुशवाहा नीचे स्तर का कैसे हो गया। इसके बाद उन्होंने तीन साल पूर्व मुजफ्फरपुर के एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के आधार पर नीतीश पर हमला बोला।
बिहार में BJP-JDU के बीच सीट शेयरिंग पर बोले उपेन्द्र कुशवाहा – अभी अंतिम फैसला नहीं
कुशवाहा ने उस भाषण के आधार पर कहा कि मुझे नहीं मालूम कि नीतीश जी ने अपना नाख़ून और बाल दिया या नहीं, लेकिन अब तक डीएनए रिपोर्ट आ ही गया होगा। नीतीश जी उस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दीजिए। उस रिपोर्ट में क्या लिखा हुआ है यह सब जानना चाहते हैं।
सीटों के बंटवारे पर भी अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये सम्माजनक होना चाहिए और जब हमारी ताकत बढ़ी हैं तो सीटों की संख्या में इजाफा होना चाहिए। इस वाकयुद्ध के बाद लगता हैं कि कुशवाहा की एनडीए में उलटी गिनती शुरू हो गई है, क्योंकि बीजेपी को आने वाले समय में इतने तीखे हमले के बाद दोनों में से या तो एक को चुनना होगा, या हमेशा संतुलन बनाने की कोशिश करनी होगी।