खरगे ने पीएम मोदी को बताया देश बेचने वाला, चिराग ने जमकर लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खरगे ने पीएम मोदी को बताया देश बेचने वाला, चिराग ने जमकर लगाई क्लास

खरगे के आरोपों पर चिराग का कड़ा जवाब, पीएम मोदी पर जमकर बरसे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के विवादित बयान पर लोजपा नेता चिराग पासवान ने तीखा पलटवार किया। चिराग ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता समझ नहीं आती, वे प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते देश का अपमान करने लगते हैं। चिराग ने कांग्रेस पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।

कांग्रेस की मानसिकता समझ नहीं आता

बता दें कि पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले खुद चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्य्क्ष खरगे के बयान पर पलटवार किया। चिराग ने कहा कि, “मैं कांग्रेस की मानसिकता को समझ ही नहीं पाया कि वो एक व्यक्ति का विरोध करते-करते, ये भी भूल गए कि वो देश का अपमान करने लग गए हैं.”बीते दिन बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अधिवेशन कार्यक्रम में देश के मुखिया नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। खरगे ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को बेच देंगे”. अब इस मामले में लोजपा नेता चिराग पासवान ने जमकर पलटवार किया है।

कांग्रेस की सरकार में हुए खूब घोटाले

चिराग ने आगे कहा, ” यह वहीं लोग है जिनके कार्यकाल में देश के अंदर बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। पीएम मोदी ने देश के अंदर हो रहे घोटाले और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाने का काम किया है। पीएम मोदी देश के एकलौते ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है।

देश के लिए कतई उचित नहीं

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको मौजूदा सरकार से जितने सवाल करने है कीजिए, जो भी पूछना है पूछिए , हमारी सरकार की नीतियों पर घेरिए मगर देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मत कीजिए। इस तरह की अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल हमारे देश के लिए कतई उचित नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा,”देश को बेचने की इस तरह की सोच किसी भारतीय के जह्रन में नहीं आ सकती. खरगे अगर ऐसी सोच रखते हैं तो कहीं न कहीं यह चिंता का विषय है”.

वक्फ कानून को लेकर चिंता में CM Nitish, अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।