कबड्डी प्रमियों को रोमांचित करने के लिए तैयार है पटना पाइरेटस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कबड्डी प्रमियों को रोमांचित करने के लिए तैयार है पटना पाइरेटस

मशहूर टना पाइरेटस टीम के कप्तान प्रदीप रनवाल हमेशा की तरह टीम की सबसे बड़ी ताकत और कबड्डी

पटना : वीवो प्रो-कबड्डी लीग का मौजूदा चैम्पियन और तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी पटना पाइरेटस टीम लीग के छठे सीजन में अपने घरेलू मैंचों का आगाम करेगी। ये मैच पाटलिपुत्र स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले जायेंगे। नये सीजन में पटना का पहला मुकाबला इंटर जोनल चैलेंज वीक के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा। इसके बाद पटना की टीम 27 अक्टूबर को यू मुम्बा से भिड़ेगी और फिर 28 अक्टूबर को उसका सामना हरियाणा स्टीलर्स टीम से होगा।

जोन स्तर के मुकाबले में पटना पाइरेटस को 30 अक्टूबर को तेलूगू टाइटंस से भिडऩा है इसके बाद 31 अक्टूबर को उसका मुकाबला बेंगलूरू बुल्स से होगा। पटना चरण के अंतिम दिन एक नवम्बर को पटना पाइरेटस बंगाल वारियर्स के साथ खेलते हुए छठे सीजन में घरेलू मैंचों का समापन करेगी। डुबकी ङ्क्षकग के नाम से मशहूर टना पाइरेटस टीम के कप्तान प्रदीप रनवाल हमेशा की तरह टीम की सबसे बड़ी ताकत और कबड्डी प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनें रहेंगे।

पटना पाइरेटस की कम्यूनिटी एम्बेसडर नीतू चन्द्रा ने आयोजन के दौरान कहा कि मैं पटना में होने वाले मैचों के दौरान अपने गृहनगर में मौजूदा पीकेएल चैम्पियन टीम का समर्थन करने को लेकर काफी रोमांचित हॅू। पटना पाइरेटस फ्रेंचादजी टीम के सीइओ पवन एस. राणा ने कहा कि पटना पाइरेटस अपने घरेलू मैचों के लिए जबरदस्त रूप से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।