मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ Bihar के प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन का संयुक्त धरना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ Bihar के प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन का संयुक्त धरना

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के सभी घटक दलों के

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे। इस क्रम में नेताओं और कार्यकतार्ओं ने केंद्र की सत्ता से भाजपा को भगाने की बात कही।
केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा
धरना पर बैठे नेताओं ने जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, संविधान और लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, दलितों और गरीबों के खाद्य, आवास और अन्य लाभकारी योजनाओं में लगातार हो रही कटौती, मनरेगा जैसी योजना में कटौती को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
नेताओं ने किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी को कानूनी मान्यता देने तथा इसका विस्तार कर सभी फसलों पर लागू करने, नफरत और उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने के साथ ही जन सरोकार से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा। राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि इस कार्यक्रम में छह दलों राजद, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीएम और सीपीआई द्वारा राज्य के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर संयुक्त रुप से धरना दिया गया।
सभी नेताओं और कार्यकतरओ को बधाई 
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के जनविरोधी और संविधान विरोधी रवैए की तीखी आलोचना की गई। राजद प्रवक्ता ने बताया कि महागठबंधन में शामिल दलों के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित धरने में शामिल हुए। धरने के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सम्बद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।
केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन की ओर से राज्य स्तर पर यह पहला आन्दोलनात्मक कार्यक्रम है। इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आमलोगों और महिलाओं की भागीदारी रही। प्रवक्ता ने बताया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कार्यक्रम की समीक्षा की और इसे सफल बनाने के लिए राजद सहित महागठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकतरओ को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।