जीतनराम मांझी का बड़ा दावा कहा- CM बनने आए थे उपेंद्र कुशवाहा लेकिन तेजस्वी को घोषित किया गया उत्तराधिकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीतनराम मांझी का बड़ा दावा कहा- CM बनने आए थे उपेंद्र कुशवाहा लेकिन तेजस्वी को घोषित किया गया उत्तराधिकारी

बिहार में चल रही सियासी राजनीति के बीच अब उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है।

बिहार में चल रही सियासी राजनीति के बीच अब उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव से लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा तक उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं। और यह बयानबाजी इसलिए हो रही है क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू में रहकर ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह जेडीयू में अपनी हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि वह बिहार के सीएम बनने के लिए जेडीयू में वापस आए थे लेकिन नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी धोषित कर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
कुशवाहा अधिक बेचैन दिखे
हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा- दरअसल उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में सीएम बनने का सपना लेकर आए थे लेकिन नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता दिया। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा अधिक बेचैन दिख रहे हैं। 
1675940370 untitled 2 copy
साजिश में शामिल होने का लगा आरोप
इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा पर महागठबंधन की सरकार अस्थिर करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। मांझी ने कहा कि-बिहार में महागठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए विरोधी लगातार साजिश करते रहते हैं। लग रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा भी इन साजिशों में शामिल हो गए हैं। वहीं नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की तुलना किए जाने पर मांझी ने कहा- नीतीश कुमार से कुशवाहा की कोई तुलना ही नहीं है। नीतीश कुमार बिहार ही नहीं देश के सर्वमान्य नेता हैं। वह ना केवल एक अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं बल्कि एक अच्छे नेता के रूप में भी उनकी पहचान रही है। उपेंद्र कुशवाहा की बातों को कोई नोटिस नहीं तक नहीं लेता है। 
नीतीश कुमार ने कई नेताओं को ठगा 
इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफों की पुल बांधते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह नीतीश कुमार की वजह से हूं। उन्होंने मुझे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर दिया। तब 9 महीने का मेरा कार्यकाल चर्चा का विषय बना। पीएम ने भी हमारे काम का सराहा था। उसके लिए नीतीश कुमार का धन्यवाद करूंगा। मांझी उपेंद्र कुशवाहा के बयान ‘नीतीश कुमार ने कई नेताओं को ठगा है’ का जवाब दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।