Bihar: JDU ने अजय आलोक समेत इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्यों किया निष्कासित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar: JDU ने अजय आलोक समेत इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्यों किया निष्कासित

जनता दल यूनाइटेड और आरसीपी सिंह में जारी मनमुटाव जगजाहिर है, पहले तो पार्टी ने सिंह को किनारे

जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) में जारी मनमुटाव जगजाहिर है, पहले तो पार्टी ने सिंह को किनारे किया था। अब धीरे-धीरे उनके करीबियों पर भी गाज गिरने लगी है। दरअसल, जदयू ने आरसीपी सिंह के करीबी अजय आलोक (Ajay Alok) समेत पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सभी जिम्मेदारियों से आजाद कर दिया है और इनकी प्राथमिक सदस्य्ता को भी निलंबित कर दिया है।  
JDU ने अजय आलोक को किया गिरफ्तार 
जदयू से जारी हुए आदेश में यह कहा गया है कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करने के लिए काम करें। लेकिन इन सभी के द्वारा पिछले काफी समय से पार्टी के हितों के विपरीत काम किया जा रहा है, साथ ही कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया जा रहा है। कुछ पदाधिकारियों से बात कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।     
जानिए अजय अलोक के निष्काशन के पीछे क्या है वजह 
यही कारण है कि जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में जुड़े होने के कारण प्रवक्ता अजय अलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए आलोक ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मुझे मुक्त करने के लिए धन्यवाद। वहीं अजय अलोक पर हुई कार्रवाई के पीछे का कारण आरसीपी सिंह से नजदीकियां बताई जा रही हैं।   

Uttar Pradesh: डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए किया स्टंट.. धड़ाम से गिरते ही हुई बुजुर्ग की मौत, जानें मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।