जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को निर्विरोध बिहार विधान परिषद के सभापति के तौर पर चुन लिया गया है। देवेश चंद्र ठाकुर के सभापति चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी सदन के नेता सम्राट चौधरी ने उन्हें बधाई दी। एमएलसी के रूप में देवेश चंद्र ठाकुर का यह चौथा कार्यकाल है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप बहुत अच्छे तरह से काम करेंगे। हमे भरोसा है। अवधेश नारायण सिंह बहुत लंबे समय सभा पति रहे। नये सभा पति का भले चुनाव हुआ मगर हम अवधेश बाबू को भूलेंगे नहीं। आप से भी अपेक्षा है आप भी अच्छा काम करेंगे।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आपका अनुभव काफी लंबा है। आप ईमानदार हैं, कर्मठ हैं। आपने हमेशा जनता का सवाल सदन में उठाया है। सम्राट चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि कहा आप महाराष्ट्र की भी चिंता करते रहे हैं। विपक्ष की भूमिका में भी हम आप के साथ रहेंगे।
सभापति पद के लिए नामांकन के वक़्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देवेश चंद्र ठाकुर के प्रस्तावक बने। जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अनुमोदक बनीं। विपक्ष के तरफ से कोई नामांकन नहीं किया गया। इसलिए देवेश चंद्र ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हुए।