बिहार की सियासत में 'जिन्ना' की एंट्री, JDU नेता बोले-स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका था बड़ा योगदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की सियासत में ‘जिन्ना’ की एंट्री, JDU नेता बोले-स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका था बड़ा योगदान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना को लकर दिए गए बयान की आग

देश में अक्सर सियासत के मुद्दे को गरम रखने वाला “जिन्ना” का जिन एक बार फिर बाहर आ गया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना को लकर दिए गए बयान की आग अभी ठंडी ही पड़ी थी कि बिहार की सियासत में जिन्ना की एंट्री हो गई। बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बता दिया।
जेडीयू नेता और एमएलसी खालिद अनवर ने पटना में कहा, “कैद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना का स्वतंत्रता की लड़ाई में बड़ा योगदान था। वे बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें पहले पंक्ति के स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में रखा जाता है। यह बदकिस्मती है कि देश के विभाजन में मोहम्मद अली जिन्ना का भी रोल बहुत बड़ा था।”

आज़ादी पर बयान देकर विवादों में कंगना, मांझी की बहू का ट्वीट-औकात है तो बिहार में बोलकर दिखाव…..

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भारत के विभाजन में जिन्ना की भूमिका बड़ी थी। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस की फूट डालो राज करो की राजनीति के कारण भारत का विभाजन हुआ। हम महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं। हम किसी अन्य स्वतंत्रता सेनानी का भी अपमान नहीं करना चाहते।
खालिद अनवर ने कहा, ‘आतंक का कोई रंग नहीं होता है। ना भगवा न हरा मगर कांग्रेस की यही मानसिकता है और इसी की वजह से देश का विभाजन हुआ। देश के विभाजन में जितना रोल जिन्ना का था उतना ही कांग्रेस का भी था। जवाहरलाल नेहरु चाहते तो विभाजन को रोक सकते थे मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे।’
खालिद अनवर के बयान पर हमलावर BJP
जेडीयू नेता के द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना को देश का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने को लेकर नीतीश कुमार सरकार में सहयोगी बीजेपी के नेता और राज्य सरकार में नेत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है और कहा है कि जिन्हें जिन्ना से प्रेम है वह पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।