पटना , (पंजाब केसरी) : जदयु के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के उस बयान जिसमे जदयु भाजपा गठबंधन बे मेल है और सरकार जल्द गिर जायगी, को केवल मीडिया में आने के लिये दिया गया बयान बताया ।जबकि भाजपा के प्रवक्ता ने ही श्री सिंह के बयान को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास होने की बात कही।चूंकि श्री सिंह कई बार राज्यसभा के सदस्य रहे इस कारण उनकी बातें मीडिया में आ जाती है। श्री मनु ने कहा कि गोपाल बाबू भाजपा के बरिष्ठ नेता है उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि बे मेल गठबंधन रहता तो सरकार कभी भी नही चलती।जदयु या किसी पार्टी का अपना संबिधान और नियम होते है और वह उसके अनुसार चलती है। भाजपा नेतृत्व को ऐसे बयान बाजी करने वाले नेताओं को अंकुश में रखे।जदयु अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबाहक के रूप में उपस्थित है और दोनों दल के बीच एकजूटता बनी रहे ।माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी नीतीश कुमार जी को महान समाजवादी बताया।भाजपा में शामिल कुछ नेताओं को लग रहा है कि गठबंधन टूटने से उन्हें फायदा होगा तो राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर ले।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही उद्देश्य है राज्य में विकास तेजी से बढ़े और वो उसी में लगे है। ऐसे नेताओं के व्यान से जदयू भाजपा गठबंधन और सरकार के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ेगा।