जदयू बिहार के सभी गांवों में मजबूत हुआ है: आरसीपी सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जदयू बिहार के सभी गांवों में मजबूत हुआ है: आरसीपी सिंह

लोकसभा चुनाव की तरह ही निचले स्तर तक हम आपसी समन्वयक को मजबूत बनायेंगे। राजद-कांग्रेस गठबंधन के बाबत

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के गांव-गांव में जदयू मजबूत हुआ है। लोकसभा चुनाव में हर जगह पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय दिखे। जल्द ही पार्टी प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इसमें बूथ के सचिव और अध्यक्ष से लेकर पंचायत और प्रखंड के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। शनिवार से ही वे क्षेत्र में जाकर सदस्यता अभियान को तेज करेंगे। 
दिल्ली से पटना पहुंचने पर श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जदयू और भाजपा अलग-अलग पार्टियां हैं और हमारे विचार भी अलग-अलग हैं। हमारा मर्जर नहीं हुआ है। सभी विवादित मुद्दों पर पार्टी की अपनी राय है। वहीं क्राइम और क्रप्शन जैसे मुद्दों पर हम साथ हैं। कहा, तीन तलाक बिल पर लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी हमारा रुख बहिष्कार का ही होगा। कोई कानून बनाईए तो उसका फायदा सबको हो। 
तीन तलाक पर उस समाज को फैसला करने देना चाहिए था। हालांकि आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। लोकसभा चुनाव की तरह ही निचले स्तर तक हम आपसी समन्वयक को मजबूत बनायेंगे। राजद-कांग्रेस गठबंधन के बाबत पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा कि बहुत सारे लोग। कागज पर ही सरकार बना लेते हैं। कांग्रेस के पास क्या बचा है। उनकी लुटिया डूब चुकी है। संजय गांधी, रणवीर नंदन, सुहेली मेहता व अनिल कुमार मौजूद रहे। 

नीरज शेखर बोले- PM मोदी के हाथों में देश सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।