बड़ा हादसा टला : पटना से दिल्ली आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस के 4 डब्बे पटरी से उतरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ा हादसा टला : पटना से दिल्ली आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस के 4 डब्बे पटरी से उतरे

दानापुर के प्लेटफार्म 4 से 3:45 बजे आनंद विहार जाने के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस रवाना हुई और सेन्ट्रल

दानापुर स्टेशन के सेन्ट्रल कैबिन से पहले रविवार को एक ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ हैं। पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद डीआरएम दानापुर ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पटरी से उतरी बोगियों को हटाने का कार्य शुरू करा दिया है। दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म 4 से अपराह्न पौने चार बजे आनंद विहार जाने के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस रवाना हुई और स्टेशन परिसर के सेन्ट्रल कैबिन के पास पहुंते ही उसकी चार बोगी पटरी से उतर गईं।

घटना के समय ट्रेन की गति काफी कम थी। इस हादसे के बाद अप लाइन की ट्रेनें रोक दी गईं और उक्त ट्रेन से सभी यात्री नीचे उतर गए। राजेश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए पूर्वी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने प्रशासनिक स्तर की एक वरिष्ठ टीम का गठन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन, 12401 मगध एक्सप्रेस ट्रेन, 2317 कोलकता अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन,12393 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन और 12309 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया तथा रविवार को रवाना होने वाली 15126 पटना-मांडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। राजेश ने बताया कि इसके अलावा कुछ सवारी ट्रेनें भी रद्द की गयी हैं तथा कुछ ट्रेनों का समय फिर से निर्धारित किया गया है।

मुंबई-अहमदाबाद से पहले भारत के इस शहर में चली बुलेट ट्रेन, देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।