जदयू नेताओं की वजह से ही अब जनता दल अब जनाजा दल में बदल गया है : उपेंद्र कुशवाहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जदयू नेताओं की वजह से ही अब जनता दल अब जनाजा दल में बदल गया है : उपेंद्र कुशवाहा

पटना, ,(राकेश कुमार): जनता दल अब महज जनाजा दल बन के रह गया है. जदयू में अब कुछ

पटना, ,(राकेश कुमार): जनता दल अब महज जनाजा दल बन के रह गया है. जदयू में अब कुछ नहीं बचा है. जदयू नेताओं की वजह से ही अब जनता दल अब जनाजा दल में बदल गया है क्योंकि बिहार के लोग आगे बढ़ना चाहते हैं, पीछे नहीं लौटना चाहते हैं. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अघ्यक्ष  उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह बात कही. श्री कुशवाहा दो चरणों में हुई विरासत बचाओ नमन यात्रा के समापन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के गठन के बाद विरासत बचाओ नमन यात्रा में हम निकले थे, दो चरणों में यात्रा पूरी हुई. अरवल जिले के कुर्था में शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर विरासत के संकल्प के साथ हमारी यात्रा समाप्त हुई.
श्री कुशवाहा ने कहा कि यात्रा को इतना व्यापक जनसमर्थन मिलेगा, इसकी उम्मीद हमें नहीं थी. लेकिन लोगों ने जिस तरह का समर्थन दिया, उसकी अपेक्षा हमने नहीं की थी. उम्मीद से ज्यादा लोगों का साथ यात्रा के दौरान हमें मिला. श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी अक्सर यह कहते हैं कि गड़बड़ करने वाले लोग नहीं सुधरेंगे, वह गड़बड़ करते ही रहेंगे. मुझे लगता है कि गड़बड़ करने वाले वैसे ही लोग अब जदयू में बचे रह गए हैं. क्योंकि हम जहां गए वहां जिला का जिला खाली हो गया. जदयू छोड़ कर बड़ी तादाद में प्रदेश, जिला व प्रखंड स्तर के नेताओं ने रालोजद की सदस्यता ली. श्री कुशवाहा ने कहा कि जदयू का सिर्फ साइनबोर्ड बचा है, बाकी सब कुछ खाली हो गया है और ऐसा श्री नीतीश कुमार के विरासत बिहार को 2005 वाले हाथों में सौंपने के फैसले की वजह से हुआ है.
1679393175 gb n
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब फरमान जारी कर दिया था कि राजद के हाथों में हम बिहार को सौंपेंगे तो बिहार के लोगों में दहशत का माहौल पनपा था, वैसे लोगों ने हमें समर्थन दिया और हमारे फैसले का स्वागत किया. पटना में पार्टी का जब हम गठन कर रहे थे तो थोड़ी शंका थी कि बिहार के लोग हमारे फैसले को किस रूप में लेंगे, लेकिन यात्रा के दौरान आम लोगों ने जिस तरह का उत्साह दिखाया उससे साफ है कि लोगों ने हमारे फैसले पर मुहर लगाई. श्री कुशवाहा ने बिहार के लोगों, पार्टी के साथियों और मीडिया का यात्रा को सफल बनाने के लिए आभार जताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।