नीतीश के मंत्री का दावा, दलित लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर कराया जा रहा है निकाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश के मंत्री का दावा, दलित लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर कराया जा रहा है निकाह

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम ने महादलित समुदाय की लड़कियों को कथित तौर पर

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम की एक चिठ्ठी ने हड़कंप मचा दिया है। जनक ने गोपालगंज और जमुई के एसपी-डीएम को चिठ्ठी लिखकर दावा किया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में महादलित समुदाय की लड़कियों को कथित तौर पर अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह कराया जा रहा है। मंगलवार को लिखे इस पत्र में खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक अन्य मामला मुजफ्फरपुर जिले में भी प्रकाश में आया है।
पत्र में राम ने चंद्रदीप थाना अन्तर्गत दीननगर गांव में महादलित समाज की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने और आरोपियों द्वारा पीड़िता के पिता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का जिक्र करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। 
गोपालगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को गत छह जून को लिखे पत्र में राम ने कुचायकोट थाना अंतर्गत खानपट्टी गांव में महादलित समुदाय की एक लड़की का अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा शादी करने के इरादे से जबरन अपहरण कर लिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
उन्होंने इस तरह की घटनाओं को शर्मनाक एवं निंदनीय बताते हुए कहा कि महादलित परिवार के भाई-बहनों पर अत्याचार से समाज में असुरक्षा की भावना भी प्रबल होगी। ऐसी घटना से बाबा साहब आम्बेडकर जी के सोच एवं सिद्धांतों पर कुठाराघात होगा।
मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार आम जनों, गरीब, दलितों एवं असहायों को न्याय देने के प्रति कटिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि गत छह जून को बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी प्रदेश में विगत कुछ दिनों में दलितों पर अल्पसंख्यक समाज द्वारा कथित तौर पर अत्याचार किए जाने की घटनाएं काफी बढ़ जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रशासन को हर जगह चौकसी की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।