पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को जन सुराज की रैली, चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को जन सुराज की रैली, चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद

जन सुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेगी।

बिहार में बदलाव के लिए जन सुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेगी। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी गांधी मैदान से ही शुरू हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा। दरअसल, पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन क‍िया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए।

PRASHANT 1

प्रशांत किशोर का भाजपा पर हमला

उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली की यह अंतिम होली होनी चाहिए, इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में ला रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ‘लाडला’ क्या कह दिया, भाजपा ने मंत्रिमंडल में अपने सात मंत्री बना दिए।

PRASHANT 2

प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला

प्रशांत किशोर ने कहा, अगर प्रधानमंत्री मोदी कह दें कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे, तो नीतीश कुमार पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमें कोई दिक्कत नहीं, बस कुर्सी पर बैठा दो। इसलिए, इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जदयू की जितनी भी सीटें हैं, उस पर जदयू का खाता नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से उन्हें एक भी सीट आ गई, तो वे कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए भाजपा के सात व‍िधायकों को मंत्री बनाए। गुरुवार को सभी मंत्रियों को विभाग भी दे दिए गए। इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।