बिहार के 300 जिले के डाकघरों में आज से जन सेवा केंद्र का होगा शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार के 300 जिले के डाकघरों में आज से जन सेवा केंद्र का होगा शुभारंभ

डाकघर में जन सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन

जिले के डाकघरों में आज से जन सेवा केंद्र का शुभारंभ होगा। इसकी जानकारी प्रवर डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने दी।   रंजय कुमार सिंह ने बताया कि डाकघर में जन सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है, जिससे दूरदराज के ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
 केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद इसकी शुरुआत करेंगे। इसे अगले मार्च तक 532 डाकघरों में खोलने की योजना है। इन डाकघरों में बिजली बिल, गैस, जाति प्रमाणपत्र, पेंशन छात्रवृत्ति, पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र से लेकर रेलवे का टिकट बुक करा सकेंगे। यानी सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। इसके लिए सीएससी, ई-गर्वेनेंस सर्विसेज इंडिया और डाक विभाग के बीच एमओयू हुआ है। 
डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि पहले चरण में बिहार के 300 डाकघरों में जनसेवा केंद्र की शुरुआत होगी। डाकघर शुरू से जनसेवा से जुड़ा हुआ केंद्र रहा है। जनसेवा केंद्र खुलने से लोगों को सहूलियत होगी। राजेन्द नगर डाकघर के पोस्ट मास्टर सर्वेश कुमार को केंद्र का मेघदूत अवार्ड मिलेगा। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सर्वेश कुमार को यह अवार्ड देंगे। डाक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।