इस्माइल खान का जाना सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए गहरा झटका है: प्रवीण सिंह कुशवाहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस्माइल खान का जाना सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए गहरा झटका है: प्रवीण सिंह कुशवाहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस्माइल खान का आज शाम 5बजे निधन हो गया। मालूम हो कि वह पिछले

भागलपुर , (पंजाब केसरी) :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस्माइल खान का आज शाम 5बजे निधन हो गया। मालूम हो कि वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे कुछ दिनों पहले ही भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास व वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मिलकर हाल चाल जाना था । विदित हो की मरहूम इस्माइल खान विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा की जैसे की जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य संयोजक, एआईसीसी के सदस्य आदि के रूप में वो भागलपुर बार काउंसिल के भी सीनियर अधिवक्ता,चुनाव निर्वाची पदाधिकारी भी रहे थे । भागलपुर के 89के दंगे में शांति स्थापित करने में भी उन्होंने महती भूमिका निभाई थी। वो 1990में भागलपुर विधानसभा और 2000में नाथनगर विधानसभा चुनाव कांग्रेस को और चुनाव लड़ चुके थे ।
1674218948 25
 उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र इशाक इस्माइल खान सहित भरा पूरा परिवार को छोड़कर इस संसार को अलविदा कर दिया ।  उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एआईसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनका जाना सिर्फ कांग्रेस ही नहीं  बल्कि पूरे समाज के लिए गहरा झटका है । उनका हमारे जीवन से एक पारिवारिक व आत्मीय संबंध था उनका हमेशा मार्गदर्शन और साये की तरह साथ मिलना अब एक सपना हो गया।  संकट की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करे । शोक व्यक्त करने वालो में अमित आनंद, संजय राणा, राम बिनोद सिंह , सिया राम दस , हाजी मोनाजिर , सफीरुल आलम , प्रशांत बनर्जी, राजीउर रहमान हाजी सरफराज ,  अरुण चौधरी , बुन्नू चौधरी , राजेश साह, इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।