ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन के 5वां स्थापना दिवस कार्यक्रम भाड़ी ब्रह्मर्षि नंदनों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ , ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है। जो पूरे बिहार के कई जिलों एवं भारत राज्य के कई प्रदेशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। संगठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक शैक्षणिक, आर्थिक रूप से भूमिहार- ब्राह्मण समाज को एकजूट कर उन्नति की ओर ले जाना है। संगठन के स्थापना दिवस पर कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई और जिसमें मुख्य रूप से कृष्ण बाबू को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की गई । साथ ही स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नामांकरण सुनिश्चित किया जाए इसकी मांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंटू मयंक के द्वारा की गई।
साथ ही राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने बैकुण्ठ शुक्ला जी के नाम से गया केन्द्रिय कारागार को करने की मांग की।साथ ही राष्ट्रीय सचिवत अंजनी ने भी स्वामी सहजानंद सरस्वती कर्म भूमि बिहटा मे नव निर्माण एयरपोर्ट को स्वामी जी के नाम पर करने की मांग को दोहराया।साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश रंजन जी ने शत्रुघ्न शरण सिंह जी को और किसान नेता यदुनंदन जी के आंड कब प्रतिमा की स्थापना जहानाबाद के हर्बल मोड पर स्थापित करने की मांग की साथ ही राष्ट्रीय सचिव मणि भूषण शर्मा जी के द्वारा योगेंद्र शुक्ला जी के नाम से जलालपुर स्टेशन को रखने के बाद प्रमुखता से रखा। मंच का संचालन नारायण सेवा के प्रमुख आनंद प्रकाश विद्यार्थी द्वारा किया गया।