अशोक पेपर मिल विवाद के हल के लिए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कर रहे सार्थक प्रयास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अशोक पेपर मिल विवाद के हल के लिए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कर रहे सार्थक प्रयास

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट बनने से यहां औद्योगिक विकास

दरभंगा के अशोक पेपर मिल का विवाद हल करने के लिए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें दरभंगा के जाले से विधायक और बिहार सरकार के श्रम संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश मिश्रा, हायाघाट से बीजेपी विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, अशोक पेपर मिल मजदूरों के प्रतिनिधि शाहनवाज अहमद कैफी, अशोक पेपर मिल प्रबंधन के प्रतिनिधि अभिजीत कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा और अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अशोक पेपर मिल विवाद से जुड़े दोनों पक्षों को विस्तार पूर्वक सुना और सभी जानकारी हासिल की।
पूर्व में बिहार सरकार के श्रम संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश मिश्रा समेत हायाघाट से बीजेपी विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, दरभंगा सदर से बीजेपी विधायक संजय सरावगी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी कि अशोक पेपर मिल विवाद का हल जल्द से जल्द हल हो ताकि क्षेत्र का औद्योगिक विकास सुनिश्चित हो सके, इसलिए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना ।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट बनने से यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएँ हैं। आज की बैठक में इसको लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बिहार में जहां भी औऱ जो भी संभावनाएँ हैं, उसका भरपूर इस्तेमाल हो और बिहार का कोई हिस्सा आऩे वाले दिनों में उद्योगों से अछूता ना रहे।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में इस वक्त उद्योगों की स्थापना के लिए जबरदस्त माहौल है। देश के उद्योगपतियों के लिए बिहार निवेश की पहली पसंद बनकर उभरा है। हम इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे और बिहार के औद्योगिकीकरण के लक्ष्य को पूरा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।