इंडियन आईडल फेम सौम्य चक्रवर्ती ने खूब झुमाया पटना के युवाओं को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियन आईडल फेम सौम्य चक्रवर्ती ने खूब झुमाया पटना के युवाओं को

बालम पेष कर हर वर्ग के दर्षकों को लुभाया। अन्त में चक्रवर्ती ने पुलवामा में शहीद जवानों को

पटना : इंडियन आईडल फेम सौम्य चक्रवर्ती ने आज अपने अनूठे अंदाज में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से पटना के युवाओं को झूमने को विवष कर दिया। गणेष वंदना से प्रारंभ करते हुए उन्होंने आज के युवाओं को पसंद आने वाले राॅक सौंग, क्लासिकल एवं ए.आर.रहमान के कम्पोजिषन के गीत गाकर दर्षकों की खूब वाहवाही लूटी। सा रे गा मा पा के विनर एवं इंडियन आईडल सीजन 10 बांग्ला के फाइनलिस्ट सौम्य चकक्रवर्ती ने उस्ताद बड़े गुलाम खां की प्रस्तुति का करूं सजनी आए न बालम पेष कर हर वर्ग के दर्षकों को लुभाया। अन्त में चक्रवर्ती ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मां तुझे सलाम गीत भी पेष किए।

मौका था रूकुनपुरा स्थित द राजभवन प्रीमियम के ग्रैन्ड औपनिंग का। मुख्य अतिथि प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदनमोहन झा ने इस मौके पर कहा कि प्रदेष के युवाओं ने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पहले इंटीरियर डिजायन के लिए लोग कोलकाता या बैंगलोर के प्रोफषनल्स को ही अपने काम में लगाते थे पर अब यहां के युवाओं ने भी अपने काम और दक्षता के बल पर ऐसी जगह बना ली है कि इंटीरियर के क्षेत्र में प्रदेष से बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बिहार चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसीडेन्ट पी0 के0 अग्रवाल ने कहा कि द राजभवन प्रीमियम पिछले एक दषक से इंटीरियर डिजाइन आर्किटेक्ट एवं कंस्ट्रक्सन के फिल्ड में कार्यरत है और अब इसकी साख काम के बूते प्रदेष से बाहर भी देखने सुनने को मिलने लगा है। द राजभवन प्रीमियम के सीएमडी रोहित कुमार राय ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में इंटीरियर के लिहाज से यह सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। इस मौके पर पूर्व सांसद नवल किषोर राय एवं कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।